Wednesday, November 27, 2024

Buy now

spot_img

निर्वाचन मतगणना में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों से जिलाधिकारी ने की सहयोग की अपील

निर्वाचन मतदान में सभी प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों का सहयोग मिला, उसी प्रकार निर्वाचन के अंतिम चरण मतगणना में भी सभी प्रत्याशी, प्रतिनिधि शालीनता का परिचय देते हुए पूर्ण सहयोग दें। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के साथ मतगणना संबंधित बैठक लेते हुए कही।

https://garjana.in/बाबा-रामदेव-और-बालकृष्ण-प/

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों को मतगणना संबंधित जानकारियां देते हुए बताया कि आगामी 04 जून को प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबलों पर में मतगणना की जायेगी तथा 50 टेबल में ईटीपीबीएस की स्केनिंग होगी तथा 34 टेबल में पोस्टल बैलेट की मतगणना की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी अपने-अपने ऐजेन्ट टेबलवार तैनात करेंगे इसके लिए सभी प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों को ऐजेन्ट तैनात करने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित फार्म प्रारूप उपलब्ध कराया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना प्रारम्भ होंगी तथा उसके आधे घंटे के बाद ईवीएम मशीन की मतगणना प्रारंभ होगी, इसलिए सभी प्रत्याशी ऐजेन्ट प्रातः 6ः30 बजे अनिवार्य रूप से मतगणना स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जो एजेन्ट जिस विधानसभा व जिस टेबल के लिए तैनात किए जायेंगे वे उसी टेबल पर तैनात रहेंगे अनावश्यक इधर-उधर कतई नहीं जायेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना कक्ष में मोबाइल पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा इसलिए मतगणना एजेन्ट अपना मोबाइल घर पर ही रखकर आयें या प्रवेश करने से पहले जमा कराना होगा। उन्होने कहा कि मतगणना केन्द्र में केवल तैनात किये गये एजेन्ट व कार्मिक ही प्रवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में होगी तथा वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी। उन्होंने कहा मतगणना स्थल बगवाडा मंडी में मतगणना संबंधित सभी व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार सुनिश्चित की जा रही हैं।

उन्होने कहा कि मतगणना स्थल में पार्किंग, पेयजल व्यवस्था व चिकित्सा स्टॉल की व्यवस्था भी की जाएगी। प्रत्याशियों के तैनात ऐजेन्ट व मतगणना कार्मिक, सुरक्षा बल ही मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे बाकी सभी मतगणना स्थल के 100 मी. परिधि से बाहर रहेंगे। मतगणना स्थल व मतगणना स्थल के बाहर पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ ही मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी।

बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, जिला उप निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी, परियोजना निदेशक अजय सिंह, प्रत्याशी युकेडी शिव सिंह व प्रतिनिधि रामसिंह रावत, विनीता बिष्ट, प्रत्याशी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी सुरेन्द्र सिंह, प्रत्याशी पीपीआईडी अमर सिंह सैनी, प्रत्याशी प्रतिनिधि कांग्रेस सुनील आर्य, सौरभ चिलाना, महेश काण्डपाल, नीरज तिवारी, भाजपा गजेन्द्र प्रताप, विपिन सिंह, मनीष मित्तल, बसपा चंद्रशेखर राव, विनोद कुमार गौतम, आप से धर्मेन्द्र सिंह, सपा से योगेन्द्र यादव, प्रतिनिधि बीकेएलजेपी जितेन्द्र रौतेला, दीपक जोशी आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!