बाजपुर में अवैध रूप से हो रहे कॉलोनियों के निर्माण पर विकास प्राधिकरण की टीम एक्शन मोड़ पर दिखाई दी। जहां अवैध कॉलोनियों को लेकर गुरूवार को जिला स्तरीय विकाय प्राधिकरण उधम सिंह नगर के उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला के निर्देश पर टीम ने बेेरिया रोड, गांव खमरिया और आजाद नगर क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से बन रही कालोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस कार्रवाई से कॉलोनाईजर्स में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/इंग्लिश-में-लिखी-तहरीर-नह/
बता दें कि क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध कालोनियां काटी जा रही हैं। शिकायतों के बाद भी स्थानीय प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था। जिससे कॉलोनाईजर्स के हौंसले बुंलद थे। वही बीते दिनों प्राधिकरण की टीम ने क्षेत्र का सर्वे किया था। जिसमें अवैध कालोनियों का चिन्हीकरण किया गया था। जिसके बाद जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला ने क्षेत्र में अनाधिकृत कानोलियों के ध्वस्तीकरण करने के आदेश जारी किए थे।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/चौकी-प्रभारी-ने-फरियादी-म/
इन्हीं आदेशों को लेकर प्राधिकरण की टीम ने मेघराज गर्ग की बेरिया रोड खमरिया स्थित कालोनी को ध्वस्त किया। इसके साथ ही आजाद नगर जीत सिंह, सर्वजीत सिंह आदि मुण्डिया पिस्तौर, मुरादाबाद नैनीताल रोड, गुरूद्वारा के सामने विकसित की जा रही कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। टीम ने जेसीबी मशीन से कालोनियों को ध्वस्त किया।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/उधार-के-पैसे-मांगना-व्याप/
इधर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला ने कालोनाईजरों से विधिवत मानचित्र स्वीकृत किये जाने के उपरान्त ही निर्माण/विकास की प्रक्रिया किये जाने के आदेश दिये। वही जिला स्तरीय विकाय प्राधिकरण की कार्यवाही से कोलोनाइजर्स में हड़कंप मच गया है। वही जिला स्तरीय विकाय प्राधिकरण की कार्यवाही के बाद स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है।