सास-ननद को नींद की गोलियां खिलाकर प्रेमी संग अय्याशी कर रही थी बहू, अचानक…

0
824

एक विवाहिता ने पति के दुबई जाते ही सास-ननद को रात में नींद की गोलियां खिला दी और प्रेमी को घर बुला लिया। प्रेमी के साथ अय्याशी कर ही रही थी कि अचानक पड़ोस में रहने वाला भतीजा पहुंच गया। विवाहिता रंगे हाथ प्रेमी के साथ पकड़ा तो शोर मचा दिया। इधर, नींद की गोलियों से सास-ननद की हालत बिगड़ गई। पुलिस ने ससुर की शिकायत पर विवाहिता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विवाहिता का पति दुबई में नौकरी करता है। तीन दिन पहले ही वह दुबई रवाना हुआ था। विवाहिता के साथ पकड़ा गया प्रेमी पड़ोस में ही कपड़े की दुकान है। माना जा रहा है कि दुकान पर आने-जाने और पति के दुबई में रहने के दौरान दोनों में अवैध संबंध बन गए।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ककरौली थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात निवासी जमील कस्सार राज मिस्त्री का काम करता है। तीन दिन पहले उसका बेटा जीशान रोजगार के लिए दुबई चला गया। बुधवार रात जमील पास के ही गांव गादला में अपनी ससुराल में किसी शादी में शामिल होने गया था। घर पर उसकी पत्नी वसीला, 14 साल की बेटी इकरा और बहू शबनम थे।

ससुर के अनुसार बहू ने रात में अपनी सास और ननद को जहरीला पदार्थ देकर प्रेमी को घर बुला लिया। देर रात पड़ोस में रहने वाला जमील का भतीजा टैक्सी चालक ताहिर कस्सार घर लौटा तो उसे घर के बाहर दीवार के नीचे एक बाइक खड़ी दिखी। वहां जूते भी पड़े थे। उसे शक हुआ कि दीवार फांदकर कोई चाचा के घर में घुसा है। ताहिर अपने घर से होकर छत के रास्ते जमील के घर पहुंचा तो चाची और चचेरी बहन गहरी नींद में मिलीं। जगाने की कोशिश की लेकिन नहीं जगीं।

दूसरे कमरे में पहुंचा तो शबनम अपने प्रेमी नाजिम सलमानी नामक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। यह देख उसने शोर मचा दिया। उसने विवाहिता के प्रेमी को घर में ही बंद कर चाचा जमील को फोन पर जानकारी दी।

आनन फानन में घर पहुंचे जमील ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाजिम को हिरासत में ले लिया। बेहोशी की हालत में मिलीं वसीला व इकरा को उपचार के लिए भोपा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि जमील की तहरीर के आधार पर शबनम और नाजिम सलमानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि विवाहिता ने सास-बहू को ज्यादा मात्रा में नींद की गोलियां दी थीं। फिलहाल तहरीर ससुर की तहरी पर विवाहिता के खिलाफ जहरीला पदार्थ देने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

गांव में ही कपड़े की दुकान चलाता है नाजिम

शबनम के साथ पकड़ा गया युवक नाजिम सलमानी बेहड़ा सादात गांव में ही जमील के पड़ोस में कपड़े की दुकान चलाता है। वह पास के ही गांव नयागांव निज़ामपुर का रहने वाला है। जमील ने बताया कि उसके बेटे जीशान की शादी सात साल पहले शबनम से हुई थी। शबनम के दो बेटियां आयत और सना हैं। बहू शबनम के चाल-चलन पर पहले से शक था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here