Sunday, November 24, 2024

Buy now

spot_img

साहब फिल्मी स्टाइल में चेकिंग के नाम पर हो रही है अवैध वसूली, कोई कार्यवाही कर दो..

फिल्मी स्टाइल में हो रही खनन वाहनों की चेकिंग और चेकिंग के नाम पर वाहन चालकों से हो रही अवैध वसूली और अभद्रता से आक्रोशित ट्रांसपोर्टरों ने निजी कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ जिलाधिकारी और एसएसपी को ज्ञापन भेजा। इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने निजी कंपनी के कर्मचारियों पर बिना वर्दी और आईकार्ड के वाहनों को चैक करने का आरोप लगाया। साथ ही ट्रांसपोर्टरों ने एसएसपी से अवैध रूप से वाहनों की चेकिंग करने वालों पर कार्यवाही की मांग की।

https://youtu.be/LkDIwXwvu70?si=IZj6L1fS8y24tGZ2

बता दे कि बाजपुर के ट्रांसपोर्टरों ने खनन वाहनों की चेकिंग कर रहे निजी कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा। इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि निजी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा फिल्मी स्टाइल में खनन सामग्री से भरे वाहनों के सामने अचानक अपने वाहन लगाकर कहीं भी चेकिंग की जा रही है इतना ही नहीं चेकिंग के नाम पर वाहन चालकों से अवैध वसूली और अभद्रता भी की जा रही है। जिससे वाहन स्वामियो का उत्पीड़न हो रहा है।

https://garjana.in/हाईकोर्ट-का-बड़ा-फैसला-रण/

इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि निजी कंपनी के कर्मचारियों के पास ना ही कोई आईडी कार्ड है और ना ही कोई वर्दी, लेकिन कर्मचारियों द्वारा अपनी दबंगई के साथ ट्रांसपोर्टों का प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है और बिना मापदंड के वाहनों के चालान भी किया जा रहे हैं। वहीं इसके उपरांत ट्रांसपोर्टरों ने एसएसपी को संबोधित ज्ञापन कोतवाली में सौंपा। जहां ट्रांसपोर्टरों ने अवैध रूप से चेकिंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने यह भी कहा कि निजी कंपनी द्वारा जिन वाहनों की मदद से चेकिंग की जा रही है वह भी चिन्हित होने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अचानक से बड़े वाहन के सामने वहान आने से कई बार मार्ग दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है ऐसे में कोई भी दुर्घटना हो सकती है जिस पर भी ध्यान दिया जाना बहुत जरूरी है। इस दौरान अभिजीत वर्मा, आशु खान, गुड्डू दिवाकर, गोविंद सिंह, आसिफ, परवेज, मंगत सिंह, जमील, आसिफ, अरुज, हमीद अली, यूसुफ सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!