Tuesday, April 1, 2025

Buy now

spot_img

अंग्रेजों के जमाने जैसी बेड़ियां पहनकर विधानसभा पहुंचे सपा विधायक, बताई मंशा

उत्तर प्रदेश की विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो गया। सत्रा में हिस्सा लेने के लिए मेरठ की सरधना सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अतुल प्रधान अंग्रेजों की जमाने जैसी बेड़ियां पहनकर पहुंचे। इसके पीछे की मंशा पूछने पर प्रधान ने कहा कि अमेरिका से भारतीयों को हथकड़ियों में जकड़कर वापस भेजा जा रहा है। सरकार इसका विरोध नहीं कर रही है। ऐसे में सरकार को जगाने के लिए उन्होंने विरोध का यह तरीका अपनाया है। वह दिखाना चाहते थे कि बेड़ियों में जकड़ा आदमी कितना असहाय नजर आया है।

प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बेड़ियां पहने हुए अपना वीडियो और कई तस्वीरें पोस्ट कीं हैं। इनमें वह एक टी-शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं, जिस पर लिखा था, भारतीयों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। उन्होंने कहा कि आज बजट सत्र की शुरुआत से पहले अमेरिका द्वारा अमानवीय तरीके से मालवाहक यान में लाये गये अपने नागरिकों के लिये न्याय की मांग की! अमेरिका के इस कृत्य से देश का हर नागरिक अपमानित महसूस कर रहा है और ‘डबल इंजन’ की सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। कभी कभी इंजन आपस में टकराने लगे रहते है लेकिन अब हिंदुस्तान इस अपमान को सहन नहीं करेगा।

बाद में एक अन्य पोस्ट में प्रधान ने कहा कि हमारे देश के नागरिकों के साथ अमेरिका का व्यवहार दास प्रथा की तरह हैं। यह अमानवीय है और हम इसको सहन नहीं करेंगे! हमारी सरकार से मांग है कि देश उन नागरिकों को जिनका अपमान अमेरिका ने किया है, सारी संपत्ति वापस दिलाये। प्रधान ने कहा कि आज इस झूठी सरकार के कारण सबको आघात पहुंचा है! वहीं देश में किसानों की दशा दननीय हैं। बेरोजगारी चरम पर है। ये सरकार सिर्फ़ झूठ बोलने का काम करती है।

गौरतलब है कि अमेरिका में ट्रंप की दोबारा सरकार बनने के बाद से अवैध रूप से वहां रह रहे भारतीयों को वापस भेजा जा रहा है। भारतीयो को सेना के मालवाहक विमान में बेहद अमानवीय तरीके से भेजा जा रहा है। उन्हें हाथों और पैरों में जंजीर बांधकर विमान में बैठाया जा रहा है। पूरे रास्ते वह जंजीर में ही बंधे रहते हैं। पिछले कुछ दिनों में अमेरिका से तीन विमान भारत आ चुके हैं। सपा समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी सरकार से मांग की है कि इस तरह से भारतीयो के साथ हो रहे व्यवहार का विरोध किया जाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!