अखाड़े में बदला जल संस्थान का कार्यालय, जमकर चले लाठी डंडे..

0
1173

उत्तराखंड के एक जल संस्थान कार्यालय ने उस वक्त अखाड़े का रूप ले लिया, जब सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता में जमकर गाली-गलौज शुरू हो गई। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर लाठी-डंडे चल पड़े, वही बीच-बचाव करने पहुंची महिला कर्मचारी लोहे की रॉड लगने से घायल हो गई।

बता दें कि बाजपुर के नैनीताल रोड स्थित जल संस्थान कार्यालय में सहायक अभियंता बदरे आलम और कनिष्ठ अभियंता पीसी नैनवाल के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर मारपीट शुरू हो गई, वहीं मारपीट को देख महिला कर्मचारी ने बीच-बचाव कर मारपीट को रुकवाने का प्रयास किया। जिसमें महिला कर्मचारी के हाथ में लोहे की रॉड लगने से वह घायल हो गई। जिसके बाद महिला कर्मचारी के परिजनों द्वारा उसका निजी अस्पताल में उपचार कराया गया।

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। इस दौरान सहायक अभियंता बदरे आलम ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं बाजपुर कोतवाल प्रवीन सिंह कोश्यारी ने बताया कि जल संस्थान कार्यालय में मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें जांच की जाएगी, जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here