अगर आपके बच्चे भी है छोटे तो हो जाइए सतर्क, यहां से हुआ 8 माह का बच्चा चोरी..
हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कड़च्छ में एक घर में सो रहे 8 माह के मासूम बच्चे को अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। बच्चा चोरी की घटना से आसपास के क्षेत्र में मचा ह्ड़कंप, वही हरिद्वार पुलिस के द्वारा जिले भर में अभियान चलाकर एक साधु वस्त्रधारी और दंपति की तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, रविंद्र कुमार निवासी मोहल्ला कड़च्छ BHEL में संविदा पर काम करता है। शनिवार की सुबह रविंद्र ड्यूटी गया था और उसकी पत्नी राखी अपने 8 माह के मासूम बेटे के साथ घर पर मौजूद थी। वह बेटे को सोता हुआ छोड़कर कपड़े सुखाने के लिए छत पर चली गई। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटी तो बेटा गायब मिला। आस पड़ोस में पता करने पर भी जब बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो लोगो ने बच्चा चोरी की सूचना पुलिस को दी।
दिनदहाड़े बच्चे चोरी की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी जुटाने के बाद सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया। कुछ लोगों ने एक साधु वस्त्रधारी पर बच्चा चोरी का शक जाहिर किया। पुलिस ने जिले भर में अलर्ट जारी करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है। खासतौर पर जिले की सीमाओं पर अभियान चलाकर चेकिंग की जा रही है।