अधिकारियों के सामने भिड़े दो पक्ष, सीएम पोर्टल पर हुई शिकायत पर जांच के लिए आई थी टीम

0
716

गर्जना न्यूज : मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर खुले में मीट बेचने की हुई शिकायत की जांच के लिए गई टीम के सामने दो पक्ष आमने सामने आ गए। जहां अधिकारियों के सामने ही दोनों पक्षों के लोगों में गाली गलौज और धक्का मुक्की शुरू हो गई। इतना ही नहीं एक पक्ष के कुछ लोगों ने गमलों को तोड़ दिया, मामले को बढ़ता देख तहसीलदार दोनों पक्षों के लोगों को एसडीएम के सामने ले गए। जहां एसडीएम ने जांच कमेटी को पुनः जांच करने के बाद कार्यवाही करने की बात कही।

देखें पूरी वीडियो : https://fb.watch/olMRrVg6AV/?mibextid=6aamW6

बता दे कि बाजपुर के वार्ड नंबर 3 निवासी विशाल ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर शिकायत कर नगर पालिका द्वारा बनवाई गई मीट मार्केट में नियम के खिलाफ मीट काटा व बेचा जा रहा है। जिससे आसपास में गंदगी फैली रहती है और लोगों का जीना दुबर हो रहा है। विशाल ठाकुर की शिकायत पर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट नगर पालिका, पशु चिकित्सक और फूड इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़े : https://garjana.in/दुर्घटना/पेपर-मिल-में-लगी-आग-अग्नि-श/

तहसीलदार के नेतृत्व में जैसे ही जांच कमेटी द्वारा शिकायतकर्ता और मीट विक्रेताओं से वार्ता की गई तो दोनो पक्षों में गहमा गहमी शुरू हो गई। इतना ही नहीं एक पक्ष के लोगों ने शिकायतकर्ता के घर के बाहर रखे गमलों को तोड़ दिया। जिससे माहौल गरमा गया। माहौल को बिगड़ता देख तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट दोनो पक्षों के लोगों को लेकर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी के पहुंच गए।

जहां एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने दोनों पक्षों की बात को सुना। साथ ही जांच टीम को पुनः जांच करने और नियम के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं फूड इंस्पेक्टर पवन कुमार ने मीट विक्रेताओं के लाइसेंस को निरस्त कर दिया। इस दौरान एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि जांच दोबारा कराई जा रही है जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here