गर्जना न्यूज : मीट मार्केट में नियमों की हो रही अनदेखी की लगातार मिल रही शिकायतों पर प्रशासन की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। प्रशासन की टीम को देखकर मीट विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। जहां अधिकारियों ने मीट विक्रेताओं की जमकर फटकार लगाई और 10 दुकान स्वामियों के चालान किए। इस दौरान अधिकारियों ने मीट विक्रेताओं को 15 दिन में सभी नियमों को पूरा करने की चेतावनी दी।
वीडियो देखे : https://www.facebook.com/share/v/Aqava3m9WuV3a2Uf/?mibextid=xfxF2i
बता दें कि बाजपुर के वार्ड नंबर 3 स्थित सब्जी मंडी के समीप मीट मार्केट स्थित है। मीट मार्केट में फैल रही गंदगी और मीट विक्रेताओं द्वारा किए जा रहे नियमों के उल्लंघन की लगातार उच्च अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार दास, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जीएस खड़ायत और राजस्व विभाग की टीम छापेमारी के लिए मीट मार्केट में पहुंची।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/politics/भारत-की-हार-पर-मनाया-था-जश्/
अधिकारियों को देख मीट विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान अधिकांश मीट विक्रेता नियमों का पालन नहीं करते नजर आए। जिस पर तहसीलदार और खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मीट विक्रेताओं की जमकर फटकार लगाई और जल्द नियमों का पालन करने की चेतावनी दी। वही मौके पर मौजूद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार दास ने नगर पालिका की टीम को नियमों का उल्लंघन करने वाले मीट विक्रेताओं के चालान करने के निर्देश दिए। जिसके चलते नगर पालिका की टीम ने 10 मीट विक्रेताओं के चालान किया।
यह भी देखें : https://www.facebook.com/share/v/M8T7haLUYbAqKD49/?mibextid=qi2Omg
इस दौरान तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने बताया कि कुछ मीट विक्रेताओं के पास लाइसेंस नहीं है और दुकान स्वामियों द्वारा नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी दुकान स्वामियों को 15 दिन का समय सभी नियमों को पूरा करने के लिए दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि समय पर व्यापारियों द्वारा नियमों को पूरा नहीं किया गया तो दुकान को सीज करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।