अधिवक्ताओं ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर एक अधिवक्ता के खिलाफ सोशल मीडिया पर अवैध टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इस दौरान अधिवक्ताओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
बता दें कि बाजपुर के बन्नाखेड़ा निवासी अधिवक्ता मुकेश कुमार ने अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ कोतवाली में एसएसआई विनोद फर्त्याल को तहरीर देकर बताया कि उसके द्वारा 10 जुलाई को एक पोस्ट फेसबुक पर की गई थी। जिसको गांव के तीन लोगों द्वारा षड्यंत्र के तहत एक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया गया और बदनाम करने की नीयत से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कमेंट किया गया।
पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा पूर्व में भी उसके खिलाफ जाति सूचक शब्दों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। इस दौरान पीड़ित अधिवक्ता और अन्य अधिवक्ताओं ने उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वही बाजपुर कोतवाली के एसएसआई विनोद फर्त्याल ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।