बाजपुर में बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार पर रहे। इन लोगों ने कोर्ट परिसर में धरना दिया और प्रदर्शन किया। साथ ही स्पष्ट कहा कि जब तक केंद्र सरकार अधिवक्ता संशोधन बिल को रद्द नहीं करती अधिवक्ता कार्य बहिष्कार रखेंगे।
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब अधिवक्ताओं पर शिकंजा कसने का काम कर रही है। उन्होंने कहा जब तक सरकार अधिवक्ताओं की मांगें नहीं मान लेगी अधिवक्ता कार्य बहिष्कार पर रहेंगे।
वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता सोहन लाल गोयल ने कहा कि अधिवक्ताओं का गला घोंटने के लिए ये बिल लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लागू होने के बाद अधिवक्ता केस लड़ने में भी डरेंगे और शायद अधिवक्ता दूसरों के नहीं बल्कि अपने ही केस लड़ते रहेंगे। सरकार को अधिवक्ताओं का हित भी देखना चाहिए।
इस मौके पर अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, योगेश पाठक, सूरज शर्मा, कुलवंत उप्पल, विजय कुमार गर्ग, मनीष कुमार सिंघल, विवेक चौबे, मनोज कुमार, इकबाल, कृष्ण लाल मौर्य, अफाक मेहरबान, नीरज जौहरी, अनिकेत मैनी, विकास कश्यप, राजीव राणा, अशोक कांबोज, वसीम अकरम, फिरोज, दीपिका यादव, अंजूलता, प्रिया मैनी, सोहेब खान, हीरा शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।