महिला अध्यापिकाओं की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा लगाया जा रहा है। जिसको लेकर 4 माह पूर्व पुलिस को शिकायत भी की गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा 4 माह बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से विद्यालय प्रबंध कमेटी में काफी आक्रोश बना हुआ है। जिसके चलते प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र खत्री ने प्रेस वार्ता कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए, वही मौके पर पहुंचे कोतवाल को महिला अध्यापिकाओं ने ज्ञापन सौंपा।
https://www.facebook.com/share/v/est7BmWT1mv857ev/?mibextid=xfxF2i
बता दे कि बाजपुर के आदर्श कन्या इंटर कालेज की कुछ अध्यापिकाओं के अश्लील फोटो बनाकर एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर लगाया जा रहा है। जिसको लेकर अध्यापिका द्वारा 5 अप्रैल को पुलिस को लिखित शिकायत भी की गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा महिला की शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया गया। जिससे आरोपी ने अन्य अध्यापिकाओं की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर लगा दिया।
https://youtu.be/lv9dhLLYDH0?si=x8wYCqSnnfL5QWDa
वही 4 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से महिला अध्यापिकाओं और प्रबंध कमेटी में आक्रोश बना हुआ है। इसी के चलते विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र खत्री ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दिया जाता है, लेकिन आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि चार माह बाद भी पुलिस द्वारा महिलाओं की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली से लगता है कि शायद पुलिस अंकित हत्याकांड जैसी बड़ी वारदात को अंजाम होता देखना चाह रही है। उन्होंने कहा कि यदि 10 दिन में कोई कार्यवाही नहीं की गई तो क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों के साथ कोतवाली में धरना दिया जायेगा।
वही बाजपुर कोतवाल नरेश चौहान पुलिस टीम के साथ विद्यालय में पहुंचे। जहां अध्यापिकाओं ने कोतवाल को ज्ञापन देकर जल्द कार्यवाही की मांग की। इस दौरान कोतवाल नरेश चौहान ने कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्यवाही अमल मिलाई जाएगी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।