अनियंत्रित कैंटर सड़क किनारे पलटा, एक व्यक्ति घायल, बड़ा हादसा टला

0
83

बाजपुर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहटा के सामने एक कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। कैंटर के पलटने से कैंटर में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि कैंटर चालक बाल बाल बच गया। वहीं आसपास के लोगों ने घायल को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

बता दें कि बिहार निवासी कैंटर चालक राजेश अपने सहयोगी जसवंत के साथ दिल्ली से कैंटर में सामान लेकर रामनगर जा रहा था कि बाजपुर के ग्राम रेहटा में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने कैंटर चालक राजेश का कैंटर से संतुलन बिगड़ गया और कैंटर सड़क किनारे पलट गया।

कैंटर के पलटने से जसवंत घायल हो गया, वहीं मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने घायल को उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल का का प्राथमिक उपचार कर उसे रेफर कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही बन्नाखेड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने कैंटर को खड़ा करवाया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here