अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष लीलावती राणा ने सुनी समस्याएं

0
196

तहसील परिसर में सोमवार को उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष लीलावती राणा, सदस्य सुरेंद्र सिंह राणा तथा बाबू सिंह के साथ पहुंची। यहां इन्होंने आयोग में दर्ज की गई शिकायतों को सुना तथा कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया।

सोमवार को तहसील में आयोग की 23 पत्रावलियों की सुनवाई होनी थी। इसमें 10 शिकायतों पर कार्रवाई के लिए आयोग ने जांच के निर्देश दिए। तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। मौके पर ही 3 नई शिकायतें आईं जिन पर चर्चा हुई। साथ ही जांच के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए। आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि एससी एसटी की शिकायतों को आयोग सुनता है तथा समय रहते निस्तारण करता है।

उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अगर कोई शिकायत है तो वह आयोग में दर्ज करा सकता है। इस मौके पर तहसीलदार अक्षय भट्ट, राजस्व निरीक्षक सुनिति पाल सैनी, उप निरीक्षक कुलदीप नेगी, सुखी सिंह, आलोक रौतेला, बीडीओ समाज कल्याण नगमा परवीन आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here