एक शिक्षक ने बेरिया दौलत चौकी पुलिस पर उसकी बाइक का फर्जी ऑनलाइन चालान करने का आरोप लगाया है। साथ ही शिकायती पत्र देकर पूरे मामले की जांच कर उनका चालान रद्द करने की मांग की है।
बता दे कि अवनीश कुमार त्यागी बाजपुर इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं। उन्होंने शनिवार को सीओ कार्यालय में लिखित शिकायती पत्र देकर कहा है कि उनके पास बीती 25 सितंबर को ऑनलाइन चालान का मैसेज आया। ये चालान उनकी बाइक के नंबर पर हुआ था। अवनीश त्यागी का दावा है कि वह बेरिया चौकी के किसी क्षेत्र में अपनी बाइक लेकर गए ही नहीं हैं।
अवनीश त्यागी का ये भी कहना है कि कहीं उनके रजिस्ट्रेशन नंबर की कोई फर्जी नंबर प्लेट लगाकर तो नहीं घूम रहा है, जिसकी जांच पुलिस को करनी चाहिए। उन्होंने सीओ से इस मामले की जांच कर तत्काल उनका ऑनलाइन चालान रद्द करने को कहा है।
वहीं बेरिया दौलत चौकी इंचार्ज देवेंद्र मेहता का कहना है कि पुलिस ने बिलकुल सही चालान काटा है। पुलिस चेकिंग के दौरान युवक पुलिस को देखकर भाग गए थे। इसके बाद ऑनलाइन चालान किया गया है।