नगर पालिका के वार्ड 11 की न्यू सूद कॉलोनी में पिछले 8 दिनों से देखे जा रहे तीन गुलदारों को पकड़ने के लिए अब वन विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश पर रेंजर नवल कपिल ने पिंजरा स्थापित कर दिया है। साथ ही लोगों से इस पिंजरे के आसपास न जाने की अपील की है।
बता दें कि बाजपुर की न्यू सूद कॉलोनी में लगातार गुलदार देखा जा रहा था। जिसके लिए वन विभाग लगातार यहां पर कैंपिंग कर गुलदार को खदेड़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन गुलदार यहां से नहीं जा रहे थे। गुलदारों के डर से लोगों ने घरों से बाहर निकलना भी बंद कर दिया था।
वहीं बीते दिनों वन विभाग ने यहां पर कैमरा लगाया था। कैमरे में गुलदार की मूवमेंट मिली, जिसके बाद बुधवार की देर शाम वन विभाग ने यहां पर पिंजरा लगा दिया। रेंजर नवल कपिल का कहना है कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यहां पिंजरा लगाया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही मोहल्ले वालों को गुलदार से मुक्ति मिलेगी।