रेलवे जंक्शन पर भड़के साधु ने पीएसी जवान पर किया त्रिशूल से हमला, गिरफ्तार

0
53

अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन पर सुरक्षा कर्मियों की ओर से रोक-टोक किये जाने पर एक साधु भड़क गया। भड़के साधू ने त्रिशूल से बरेली से ड्यूटी करने आए पीएसी जवान को घायल कर दिया। साथी कर्मियों ने आरोपी साधु को पकड़ पुलिस के हवाले किया है।

बताया गया कि पीएसी आठ बटालियन बरेली के जवान दीपक कुमार (28) पुत्र बीजेंद्र सिंह की अन्य पीएसी कर्मियों के साथ प्रयागराज कुंभ से अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन पर ड्यूटी लगाई गई थी। साथी जवान जयंत का कहना है कि हम लोग प्लेटफार्म नंबर दो पर ड्यूटी कर रहे थे।

इसी दौरान देखा कि हाथ में त्रिशूल लिए एक अधेड़ साधु अपनी हरकतों से श्रद्धालु यात्रियों को परेशान कर रहा है। जिसको लेकर दीपक कुमार से साधू को शांत रहने अथवा मौके से हट जाने को कहा तो साधु विवाद पर उतर आया। दीपक ने उसको पकड़ने की कोशिश की तो साधु ने उनके पेट पर त्रिशूल से हमलाकर दिया, जिसके कारण दीपक घायल हो गया।

साधु ने एक ट्रेन में चढ़कर फरार होने की कोशिश की लेकिन अन्य सुरक्षाकर्मियों की मदद से उसे पकड़ जीआरपी के हवाले कर दिया गया। घायल पीएसी जवान दीपक को जिला अस्पताल से दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर किया गया था, जहां जांच और उपचार के बाद उसको छुट्टी दे दी गई। जीआरपी अयोध्या कैंट के प्रभारी निरीक्षक समर सिंह ने बताया कि साधु को काबू करने की कोशिश में त्रिशूल लगने से पीएसी जवान घायल हुआ है। पुलिस ने आरोपी साधु सुनील चौधरी पुत्र सीताराम निवासी मदिया चौधरी पारा थाना इंग्लिश बाजार जिला मालदा, पश्चिम बंगाल का शांति भंग में चालान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here