अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक की मौत, 5 लोग घायल

0
23

बाजपुर में तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट गया और ऑटो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटे आई है। वही कार सवार कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए।

बता दें कि बाजपुर के ग्राम हजीरा निवासी गुरचरण सिंह बाजपुर से अपने ऑटो में 6 लोगों को बरहैनी लेकर जा रहा था कि ग्राम नमुना से पहले हल्द्वानी रोड पर सामने से आ रही कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट गया तो वही कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ऑटो के पलटने से ऑटो में सवार भास्कर जोशी और नारायण दत्त पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि ऑटो में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटे आई है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार कर उन्हें रेफर कर दिया, वहीं मार्ग दुर्घटना के बाद कार सवार कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

वही बीती शनिवार को साईकिल सवार 72 वर्षीय इकबाल अहमद पुत्र अली अहमद को बाईक सवार व्यक्ति ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसमें वह गंभीर घायल हो गये थे। वहां मौजूद लोगों व परिजनों ने उनको काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान देर रात उनका निधन हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बाईक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वही शनिवार की रात करीब दो बजे नेशनल हाईवे 74 केलाखेड़ा में बाईक सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गये थे। ये तीनों युवक रूद्रपुर से हरिद्वार गंगाजल लेने के लिये निकले थे। इन तीनों के नाम 14 वर्षीय दक्ष, 16 वर्षीय विवेक तथा 15 वर्षीय रिहान हैं। तीनों को पुलिस ने सीएचसी भर्ती कराया जहां इनका उपचार कर इनको हायर सेंटर भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here