बाजपुर में हादसे है कि रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां आए दिन मार्ग दुर्घटना में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं तो वही कई लोग घायल हुए हैं। वही एक बार फिर बाजपुर में अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें लोगों की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सक ने घायलों का उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, वहीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
बता दें कि बाइक सवार गूलरभोज के डलपुरा निवासी अरुण बाजपुर से अपने घर जा रहा था कि बाजपुर के ग्राम बांसखेड़ा में एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे बेरिया दौलत चौकी इंचार्ज नरेश मेहरा घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने घायल का उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि मार्ग दुर्घटना में एक युवक घायल हुआ है और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
वहीं बाजपुर के ग्राम हरिपुरा हरसान निवासी चंपा देवी अपने पति जसपाल सिंह के साथ बाइक से बाजपुर आ रही थी कि ग्राम नमुना में टूटी फैक्ट्री के समीप पीछे से आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे चंपा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। वही आसपास के लोगों की मदद से महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सक ने घायल महिला का उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, वहीं पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
इस दौरान कोतवाली पुलिस ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में एक महिला घायल हुई है जिसमें अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी
