
बाजपुर में दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक आशा वर्कर की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आशा वर्कर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि चिकित्सकों ने घायल महिला का उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बता दें कि बाजपुर के ग्राम रानी नागल फौजी कॉलोनी निवासी चंद्रवती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा वर्कर है। चंद्रवती अपने पति श्री राम के साथ उत्तर प्रदेश के टांडा के समीप रिश्तेदारी में बाइक पर जा रही थी कि दोराहा नैनीताल मार्ग पर रेलवे फाटक के समीप पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाए गए स्पीड ब्रेकर पर चंद्रवती का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक से गिर गई। जिससे चंद्रवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद घायल महिला को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उपचार के दौरान चंद्रवती की मौत हो गई।
चंद्रवती की मौत की सूचना से परिजनों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चंद्रवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही रामपुर निवासी रूबेस बाइक से हल्द्वानी निवासी इरम के साथ दोराहा से काशीपुर जा रहा था कि सुल्तानपुर पट्टी के छोई मोड पर एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार इरम गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल महिला का उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
इस दौरान बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है, जबकि एक महिला घायल हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।