विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की ओर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानो पर कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर कार्यवाही नही करने का आरोप लगाया।
बता दे कि विश्व हिंदू परिषद के नेता यशपाल राजहंस के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से बाजपुर के दोराहा में मुलाकात की। साथ ही केबिनेट मंत्री को दिए ज्ञापन में कहा कि क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु मांस का अवैध व्यापार आवासीय क्षेत्रों में किया जा रहा है।
इन क्षेत्रों से केलाखेड़ा, मुंडिया पिस्तौर, टोपा कॉलोनी, मुंडिया कला सहित अन्य जगह भी अवैध रूप से बूचड़खाने चल रहे हैं। आरोप लगाया कि मौखिक लिखित एवं दूरभाष के माध्यम से एसडीएम, सीओ तथा केलाखेड़ा एसओ को इनके खिलाफ कार्रवाई की लगातार मांग की जा रही है परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
इन लोगों ने सौरभ बहुगुणा से तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर अवैध बूच़डखानों को बंद करवाने तथा इनका व्यापार करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। यशपाल राजहंस ने बताया कि सौरभ बहुगुणा ने जल्द ही इस विषय सख्त कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, यशपाल राजहंस, महेंद्र कालड़ा, तेजप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।