अवैध वसूली के चलते दबंगों ने वाहन चालक को जमकर पीटा, फाड़े कपड़े

0
564

उधम सिंह नगर में अवैध वसूली का अड्डा बड़े वाहन चालकों पर कहर ढा रहा है, जहां चैक पोस्ट पर बैठे लोग बिना पैसे दिए जाने वाले बड़े वाहन चालकों से जमकर मारपीट करते हैं। ऐसी ही एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मामला उधम सिंह नगर के बाजपुर का है। जहां दोराहा चौकी क्षेत्र में जिला पंचायत की चैक पोस्ट स्थित है। घटना शुक्रवार देर रात की है, जहां चैक पोस्ट पर बैठे कुछ दबंग लोगों ने ट्रक चालक से पैसों की डिमांड की, जब ट्रक चालक द्वारा पैसे नहीं दिए गए तो जिला पंचायत चैक पोस्ट पर बैठे दबंग लोगों ने ट्रक चालक के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट भी इस कदर हुई कि दबंगों ने ट्रक चालक के कपड़े फाड़ दिए।

आपको बता दें कि चैक पोस्ट पर मारपीट और दबंगई की घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस और प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे चैक पोस्ट पर बैठे दबंगो के हौसले बुलंद हो रहे हैं और वह आए दिन मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

वही दोराहा चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और ट्रक चालक से पूछताछ भी की गई थी, लेकिन कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here