उत्तराखंड में उस वक्त अधिकारियो को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा जब अधिकारी कई दिनों के बाद जनता की समस्या का समाधान करने के लिए पहुंचे। श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र के श्रीकोट में पिछले पांच दिनों से लाइट नहीं है। जिसके कारण आज स्थानीय लोगों का पारा चढ़ गया। लाइट ठीक करने पहुंचे अधिशासी अभियंता, एसडीओ सहित विद्युत विभाग के कर्मचारियों को लोगो ने एक होटल के कमरे में बंद कर दिया। पुलिस और तहसीलदार श्रीनगर के हस्तक्षेप के बाद कही जाकर स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को छोड़ा।
आपको बता दे कि पिछले पांच दिनों से श्रीकोट में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित चल रही थी जब भी स्थानीय लोग इस सम्बंध में विद्युत विभाग से शिकायत करते विभाग उन्हें गोल मोल जवाब देकर उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नही करते, लेकिन जैसे ही आज विधुत विभाग के अधिकारी और कंर्मी लाइट ठीक करने पहुचे वेसे ही लोगो ने उन्हें एक होटल के कमरे में बन्द कर दिया। जिससे शासन और प्रशासन में हड़कंप मच गया।