(शुभम गंभीर) अवैध खनन का खेल पुलिस और प्रशासन से छुपा नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी अवैध खनन पर रोक लगा पाने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित रहा है। यही कारण है कि सुल्तानपुर पट्टी में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जहा खनन पट्टे की आड़ में अवैध खनन के खेल को अंजाम दिया जा रहा है। अवैध खनन की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान राजस्व विभाग की टीम ने 6 वाहनों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
बता दें कि पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को सूचना मिली की सुल्तानपुर पट्टी में कोसी नदी से अवैध खनन किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई। जहा खनन कार्य मे गड़बड़ी होने की भनक लगते ही एसडीएम राकेश तिवारी और सीओ वंदना वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। जहां राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम ने खनन सामग्री से भरे 6 वाहनों को रोक लिया और उनसे पूछताछ की। पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन स्वामियों से रॉयल्टी संबंधी कागज मांगे गए। वही वाहन स्वामियों ने खनन सामग्री से संबंधित रॉयल्टी के कागज भी दिखा दिए। जिसके बाद एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने वाहनों को पुलिस चौकी के बाहर खड़ा करवा दिया।
इस दौरान एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की गई है और खनन सामग्री की जांच की जा रही है कि किस क्षेत्र से लाई गई है। उन्होंने कहा कि जांच के उपरांत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
यह है अवैध खनन का खेल
सुल्तानपुर पट्टी में प्रशासन द्वारा कोसी नदी में खनन कार्य करने के लिए खनन पट्टे आवंटित किए गए हैं, लेकिन खनन कारोबार से जुड़े कारोबारी कोसी नदी को नुकसान पहुंचाने में जरा भी पीछे नहीं है। यही कारण है कि कुछ खनन कारोबारियों द्वारा खनन पट्टो की आड़ में अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। इतना ही नही पट्टा धारक भी इस खेल में पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। सूत्रों की माने तो अवैध रूप से वाहनों में लाई जाने वाली खनन सामग्री को भी खनन पट्टा स्वामी पट्टे से खनन सामग्री लेकर जाने की रॉयल्टी दे रहे है। लेकिन अब इस खेल की पूंछ अब अधिकारियों के हाथ लग चुकी है ओर कार्यवाही की बड़ी बड़ी बात कही जा रही है।