आखिर इस दुल्हन ने टूटी सड़क पर ही क्यों कराया फोटोशूट…

0
1052

आप अभी तक बहुत शादियों में गये होगे और बहुत फोटो शूट देखे होंगे, लेकिन आपने कभी ऐसा फोटोशूट नही देखा होगा। जहां केरल में एक दुल्हन ने शादी के जोड़े में अनोखा फोटोशूट कराया है। दरअसल, इस फोटोशूट के जरिए इलाके की समस्या को बताया गया है। दुल्हन ने बीच सड़क पर फोटोशूट कराया है, जिसमें उसके आसपास गड्ढे दिखाई दे रहे हैं।

इतना ही नहीं, इन गड्ढों में गंदा पानी भरा हुआ है। इस फोटोशूट को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है। यूं तो आपने शादी के कई फोटोशूट देखे होंगे, लेकिन केरल में एक दुल्हन ने अनोखा फोटोशूट किया है। इसके जरिए दुल्हन ने क्षेत्र की बड़ी समस्या को उजागर करने का प्रयास किया है। इतना ही नहीं, फोटोशूट को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है। यह अब लोगों का ध्यान खींच रहा है।

दरअसल, केरल में एक युवती सड़क पर चलते हुए दुल्हन के लिबास में नजर आ रही है। उसके आसपास की सड़क पर काफी गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। उन गड्ढों में बरसात का गंदा पानी भरा हुआ है। जिस जगह पर ये फोटोशूट किया जा रहा है, वहां दूर तक सड़क पर कई गड्ढे नजर आ रहे हैं। दुल्हन इन गड्ढों से बचती हुई आगे बढ़ रही है। गड्ढों में गंदा पानी भरा हुआ है, लेकिन फोटोशूट करने वाला फोटोग्राफर उसे लगातार आगे बढ़ने के लिए इशारा करते हुए दिखाई दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here