आखिर कहाँ मिला हाथी के बच्चे का शव, जो मच गया हड़कंप ….

0
1103

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पार्क प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां ढेला नदी में हाथी के एक बच्चे का शव कई दिन से पड़ा है। कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने अभी तक शव को नहीं हटाया है। परेशान करने वाली बात यह है कि इस नदी के पानी को इसके नीचे की ओर रहने वाले गांवों के लोग पीते हैं। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज के अंतर्गत ढेला नदी में एक हाथी के बच्चे का शव नदी में पड़ा हुआ है।

इसका वीडियो रामनगर के रहने वाले एक व्यक्ति श्याम द्वारा बनाया गया है। श्याम सैनी ने बताया कि वह जंगल में घास लेने के लिए गया था। जहा उसने ढेला नदी में एक हाथी के बच्चे का शव पड़ा हुआ देखा। श्याम ने उसका वीडियो बना लिया। उन्होंने बताया कि अगर कॉर्बेट की गश्ती टीम इसे समय पर देखती तो शायद हाथी के बच्चे को बचाया भी जा सकता था। श्याम ने कहा कि हाथी के बच्चे का शव कई दिन पुराना लग रहा है। आज तक कॉर्बेट प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी है। श्याम का कहना है कि हाथी के बच्चे का शव कॉर्बेट पार्क की चौकी से कुछ ही दूरी पर है। उन्होंने यह भी बताया कि शव पानी में पड़ा हुआ है और जिस पानी को ढेला वाले इस्तेमाल भी करते हैं।

वहीं जब इस विषय में कॉर्बेट पार्क के निदेशक राहुल कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि हाथी के बच्चे का शव है उसे शायद बाघ के हमले में इसकी मौत हुई है। उसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here