बाजपुर में भी बैक डेट में ट्रांसफर लेटर जारी करने का मामला सामने आया है। जिसने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं तो वही अधिकारी सही समय पर ट्रांसफर लेटर जारी करने की बात कर रहे हैं। बता दें कि आचार संहिता लगने से पूर्व उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी द्वारा बाजपुर के 4 राजस्व उपनिरीक्षकों के तबादले किए गए थे। लेकिन आचार संहिता लगने से पहले राजस्व उप निरीक्षकों को स्थानांतरण के आदेश प्राप्त नहीं हुए। वही राजस्व उप निरीक्षकों के स्थानांतरण मामले में नया मोड़ तब सामने आया जब उप जिलाधिकारी कार्यालय से जारी हुआ आदेश बैक डेट में पाया गया। जहां राजस्व निरीक्षकों के लिए जारी किए गए आदेश पर 7 जनवरी 2022 अंकित की गई है लेकिन 8 जनवरी को आचार संहिता लगने के बाद आदेश को 9 जनवरी 2022 को तैयार करने के बाद उसे राजस्व उप निरीक्षकों को व्हाट्सएप के माध्यम से उपजिलाधिकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारी द्वारा भेजा गया है। जिससे साफ प्रतीत होता है कि अधिकारियों ने अपने कार्य के प्रति लापरवाही करते हुए बैक डेट में राजस्व उप निरीक्षकों को ट्रांसफर के आर्डर जारी कर अपनी कलम का दुरुपयोग किया है। इतना ही नहीं आदर्श आचार संहिता लगने के बाद बैक डेट में जारी किए गए आदेश से अधिकारी आचार संहिता का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं।
वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय व्यक्ति द्वारा भी एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी से वार्ता की गई लेकिन एसडीएम राकेश तिवारी ने पूरे मामले पर कोई जवाब नही दिया। इस दौरान स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि जब अधिकारी ही आचार संहिता का उल्लंघन करेंगे तो जनता को कैसे रोक पाएंगे। इतना ही नहीं जब मीडिया द्वारा एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी से बैक डेट में जारी किए गए आदेश के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सही समय पर आदेश जारी किए गए हैं।