आचार संहिता लगने के बाद अल्मोड़ा में फ्लाइंग स्कॉट टीम के साथ ही पुलिस व एसओजी की टीम सक्रिय हो गयी है। सल्ट पुलिस, एसओजी व फ्लाइंग स्कॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एक व्यक्ति से 5 लाख से अधिक कीमत के चांदी के आभूषण व अन्य सामान बरामद किया है। एफएसटी की टीम ने बरामद सामान को सीज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दे कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने व आचार संहिता का पालन कराने के उद्देश्य से एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने आचार संहिता का उल्लंघन करने व चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में थाना सल्ट पुलिस एसओजी व FST टीम द्वारा चेकिंग अभियान में कटपतिया तिराहा स्याल्दे के पास बाइक में सवार कुलदीप रस्तोगी नाम के युवक के कब्जे से 7 किलोग्राम चांदी के कई आभूषण बरामद किये। युवक बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पकड़ी गई चांदी की कीमत 5 लाख 3360 रुपए बताई जा रही है। एफएसटी की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह फेरी लगाने का कार्य करता है, तथा चांदी को बरेली से लाकर सराईखेत फेरी करने ले जा रहा था। वैध कागज ना दिखा पाने पर चैकिंग टीम द्वारा बरामद चांदी को सीज की कार्यवाही की गई है।