उधम सिंह नगर के खटीमा के सुरई वन रेंज में वन्य जीव संघर्ष में दो टाइगर के हमले से एक गुलदार की मौत का मामला सामने आया है। गुलदार को मारने के बाद कई घंटों गुलदार के शव के पास दोनो टाइगर घूमते नजर आए। बता दें कि खटीमा के सुरई वन क्षेत्र में जंगल पर अपने वर्चस्व को लेकर दो टाइगर ओर एक गुलदार में लड़ाई हो गई।
जहा दो टाइगर ने एक गुलदार को मौत के घाट उतार दिया। वही गुलदार की मौत के बाद दोनों टाईगर गुलदार के चौक के पास घूमते दिखाई दिए। जंगल गस्त के दौरान वन कर्मियों ने जहां गुलदार के शव को देखा वही इसकी सूचना रेंजर सुधीर कुमार को दी। जिसके उपरांत रेंजर व एसडीओ वन कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन गुलदार के शव के पास दो टाइगर्स के घंटो बने रहने के चलते गुलदार के शव को नही उठाया जा सका। वही घन्टो की मशक्कत के बाद वन विभाग ने गुलदार के शव को टाइगर के कब्जे से छुड़ाकर दो डॉक्टरों के पैनल से गुलदार का पोस्टमार्टम कराया।जिसके उपरांत वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को अंतिम संस्कार किया गया। वही वन अधिकारियों के अनुसार दो टाइगर के साथ संघर्ष में गुलदार को अपनी जान गंवानी पड़ी।