बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोग रातों को सोने की जगह हाथों में डंडे लेकर पहरेदारी करते नजर आ रहे हैं। इसका कारण ग्रामीण क्षेत्रों में दिखने वाले संदिग्ध ड्रोन हैं। ये अफवाह तेजी से फैल रही है कि चोर ड्रोन का सहारा लेकर रेकी कर रहे हैं और खाली जगह देखकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी अफवाह से डर कर लोग रातों को पहरा देने को मजबूर हैं। वहीं पुलिस प्रशासन ने ऐसी शिकायतों पर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व सीमावती यूपी के स्वार, रामपुर, मुरादाबाद के कई क्षेत्रों में संदिग्ध ड्रोन दिख रहे थे। ये अफवाह तेजी से उड़ी थी कि जिन इलाकों में ड्रोन देखे गये वहां पर चोरियां हुई। उसके बाद अब बीते तीन दिनों से ग्राम महेशपुरा, कनौरा, कनौरी, गणेशपुर, हरलालपुर, चकरपुर, भजुवा नगला, बेरिया आदि अनेकों क्षेत्रों में संदिग्ध ड्रोन देखे जाने को लेकर लोग घरों से निकल आये।
गांव चकरपुर और महेशपुरा में तो ऐसा शोर हुआ कि लोग रात भर हाथों में डंडे लेकर जागते रहे और पहरेदारी करते रहे। ग्राम महेशपुरा में रहने वाले किसान नवदीप कंग ने बताया कि उनके खेतों के उपर भी ड्रोन उड़ता देखा गया जिसके बाद ये ड्रोन गांव में कई जगह घूमा जिसके बाद लोग जमा हुए।
वहीं चकरपुर निवासी अंचल पाल ने बताया कि गांव में तेजी से चर्चा उड़ी कि गांव में चोरों का ग्रुप आ गया जिसके बाद लोगों ने पहरा दिया। वहीं लोगों ने पुलिस से मांग की है कि हवा में उड़ने वाले इन संदिग्ध ड्रोन की सही जानकारी लोगों तक दें और ये क्यों उड़ रहे हैं अगर वाकई चोर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो चोरों पर कार्रवाई हो।
वही पुलिस की माने तो यह अफवाह फैलाई जा रही है, किसी तरह की कोई ऐसी सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। वही पुलिस इस पर जांच कर रही है।