बाजपुर के ग्राम मुंडिया कला के लोगों ने एक नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य पर झूठे साक्ष्यों के आधार पर चुनाव जीतने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सोपा है। साथ ही लोगों ने एसडीएम से मामले की जांच कर जल्द कार्यवाही की मांग की है, वहीं एसडीएम ने तहसीलदार और खंड विकास अधिकारी को साक्ष्यों की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि बाजपुर के ग्राम मुंडिया कला के लोग एसडीएम कार्यालय पर एकत्र हुए। जहां लोगों ने बाजपुर ब्लॉक के एक गांव की नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य पर झूठे साक्ष्यों के आधार पर चुनाव जीतने का आरोप लगाया और एसडीएम अमृता शर्मा को ज्ञापन देकर मामले की जल्द जांच कराने की मांग की है।
इस दौरान ग्रामीण फ़िरासत अली ने आरोप लगाया कि नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अपने सभी बच्चों को दस्तावेज में नहीं दिखाया, उन्होंने बताया कि वर्तमान में नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य के 5 बच्चे है, लेकिन उन्होंने चुनाव में अपने दो ही बच्चे दर्शाए है। साथ ही उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य ने साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की है और निर्वाचन अधिकारी को गलत साक्ष्य प्रस्तुत किए है। इस दौरान उन्होंने एसडीएम से मामले की जांच करने और जल्द कार्यवाही की मांग की है।
वहीं एसडीएम अमृता शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव में साक्ष्य छिपाकर चुनाव जीतने का एक क्षेत्र पंचायत सदस्य पर आरोप लगा है, जिसके साक्ष्यों की जांच के लिए तहसीलदार और खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।