आखिर फैक्ट्री गेट के बाहर महापंचायत करने की किसानो और मजदूरों क्यों बना रहे रणनीति..

0
1122

बाजपुर के ग्राम नंदपुर नरका टोपा में इंटरार्क मजदूर संगठनों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न किसान एवं मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान बैठक में 29 अक्टूबर को होने वाली वार्ता में मजदूरों के पक्ष में निर्णय नहीं आने पर 18 नवंबर को महापंचायत आयोजित करने की रणनीति तैयार की गई।

बता दे कि उधम सिंह नगर के किच्छा में अपनी मांगों को लेकर इंटरार्क कर्मचारियों द्वारा बीते 15 महीनो से आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन कर्मचारियों की मांगे फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा पूरी नहीं की जा रही है। इसी के चलते बाजपुर के ग्राम नंदपुर नरका टोपा में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसान और मजदूर संगठन से जुड़े लोगों ने भाग लिया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 अक्टूबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में यदि मजदूरों के पक्ष में निर्णय नहीं आता तो 18 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में फैक्ट्री गेट के बाहर महापंचायत आयोजित की जाएगी।

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है ऐसे में यदि जल्द ही मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाएगा तो सभी किसान मजदूर संगठन मिलकर आंदोलन करेंगे।

वही किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि सभी किसानों और मजदूरों को उम्मीद है कि 29 अक्टूबर को होने वाली बैठक में मजदूरों के पक्ष में निर्णय आएगा और यदि मजदूरों के पक्ष में निर्णय नहीं आता तो उग्र आंदोलन की तैयारी शुरू की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here