बाजपुर कोतवाली पुलिस ने गोलीकांड में फरार चल रहे आरोपियों के घरों पर न्यायालय के आदेश पर नोटिस चस्पा किए। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी करते हुए लोगों से आरोपियों के दिखाई देने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की है।
बता दे कि बाजपुर के ग्राम रेहटा में बीते दिनों दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई थी। इसके बाद दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। जिसमें पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक पक्ष के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया था जबकि दूसरे पक्ष के कृपाल सिंह, सुखदेव सिंह और मोहम्मद सफी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं।
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी फरार हैं जिसके चलते पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर फरार तीनों आरोपियों के घरों पर ढोल नगाड़ों के साथ नोटिस चस्पा किए। इस दौरान पुलिस ने लोगों से आरोपियों के दिखाई देने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की।
इस दौरान कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजपल ने कहा कि यदि जल्द ही आरोपियों ने खुद को पुलिस के हवाले नहीं किया तो आरोपियों की चल और अचल संपत्ति की कुर्की करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।