बाजपुर : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने 30 दिसंबर को हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयोजित होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए विभिन्न गांव में नुक्कड़ सभाएं आयोजित की। इस दौरान उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भाग लेने की अपील की।
बता दें कि उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को हल्द्वानी में होने वाली विशाल जनसभा में पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी के चलते भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने विक्रम कॉलोनी, जगतपुरा, राज कॉलोनी, पत्थर कॉलोनी, कनकपुर, गांव बाजपुर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ सभा आयोजित की। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने लोगों से हल्द्वानी में होने वाली प्रधानमंत्री की विशाल जनसभा में पहुंचने की अपील की।
इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से उत्तराखंड के लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है और पार्टी कार्यकर्ता लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है जिससे आज महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करती हैं। इस दौरान राजेश कुमार ने क्षेत्र के लोगों से भारी संख्या में हल्द्वानी पहुंचने की अपील की।