बाजपुर : जिलाधिकारी के आदेश के बाद सरकारी और निजी विद्यालय में छात्र- छात्राओं के लिए बंद रहे जबकि स्कूल में पहुंचे अध्यापकों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण कार्य दिया जा रहा है। वहीं विद्यालय में पहुंचे छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा वापस घर भेज दिया गया।
बता दें कि कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमी क्रोन के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा 30 और 31 दिसंबर को विद्यालय में छात्र-छात्राओं के आने पर रोक लगाई गई है जबकि विद्यालय में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के आदेश जारी किए गए हैं। जिसके चलते बाजपुर के सरकारी और निजी विद्यालय में पहुंचे अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराया जा रहा है।
इस दौरान आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ प्रीती रस्तोगी ने बताया कि जिलाधिकारी का आदेश प्राप्त होने के बाद तत्काल व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छात्राओं को अवगत करा दिया गया था लेकिन विद्यालय में पहुंची कुछ छात्राओं को घर वापस भेज दिया गया है जबकि विद्यालय में पहुंचे अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराया जा रहा है।