आखिर शिक्षकों ने क्यों बांधी काली पट्टी

0
474

राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी के आवाहन पर शिक्षकों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर बांह पर काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध जताते हुए शिक्षण कार्य किया। इस दौरान शिक्षकों ने प्रदेश सरकार से जल्द मांगों को पूरा किए जाने की मांग की है।

बुधवार को राजकीय शिक्षक संघ के शिक्षकों ने अपनी पदोन्नति, यात्रा अवकाश, वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों के लिए अपने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए विरोध जताया। शाखा अध्यक्ष राजकीय इंटर कॉलेज बरहैनी धर्मेंद्र सिंह बसेड़ा ने कहा कि शिक्षक एक ही पद पर रहते हुए सेवानिवृत हो जा रहे हैं, सरकार उनकी एक नहीं सुन रही है।

प्रांत के आवाहन पर शिक्षक 27 तारीख से काली पट्टी बांध कर विरोध जाता रहे है, 8 अक्टूबर को देहरादून में सरकार जागरण रैली निकाली जाएगी और 16 अक्टूबर से ब्लॉक जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बसेड़ा, मंत्री विशाल कुमार, कौशल कुमार मौर्य, अमित अग्रवाल, सुनील सक्सेना, मुकेश शर्मा, आशुतोष जोशी, रजनी शर्मा, चंद्रप्रकाश गौतम, रामलाल सिंह, हर प्रसाद, बी डी राजपूत आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here