बाजपुर के अनाज मंडी स्थित एक आढ़त के बाहर से अज्ञात व्यक्ति ने उड़द के तीन कट्टे चोरी कर लिए। जिसके बाद आढ़त स्वामी ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है, वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है।
बता दें कि बाजपुर के रामराज रोड निवासी जयराम सिंघल पुत्र केदारनाथ ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी अनाज मंडी में केदारनाथ सुनील कुमार के नाम से आढ़त स्थित है। जयराम सिंघल ने बताया कि 4 नवंबर की रात को उसकी आढ़त के बाहर से उड़द का एक कट्टा और 5 नवंबर की रात को उड़द के दो कट्टे चोरी हो गए।
इस दौरान उन्होंने उड़द की कीमत करीब 20 हजार रुपए बताई है और पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। वहीं सूचना मिलते ही कोतवाली के एसआई देवेंद्र मनराल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने सीसीटीवी कैमरा की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।