आढ़त बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट करने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में, 400 व्यापारियों को किया जाएगा शिफ्ट, MDDA उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने दी जानकारी

0
197

देहरादून के आढ़त बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट करने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। 1 जुलाई से व्यापारियों को प्लाट आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। देहरादून का यह बाजार लगभग 100 साल पुराना है। जिसे अब देहरादून के हरिद्वार रोड पर ब्राह्मण वाला में शिफ्ट किया जा रहा है।

10 एकड़ भूमि में 126 करोड़ के लागत से इस प्रोडक्ट को तैयार किया गया है। यहां तकरीबन के 400 व्यापारियों को शिफ्ट किया जाएगा। जिनके शिफ्टिंग की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है।

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि जहां बाजार को शिफ्ट किया जाना है, वहां का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। कुछ व्यापारियों को मुआवजा राशि दी जाएगी, जबकि कुछ को नई जगह पर दुकानें मिलेंगी। इसके लिए सूची तैयार हो चुकी है।

बंशीधर तिवारी ने बताया कि नई जगह पर प्लॉट का सीमांकन चल रहा है, जिसके पूरा होते ही सभी प्रभावित व्यापारियों को जगह आवंटित कर दी जाएगी। मुआवजे का वितरण भी जल्द शुरू होगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन की कोशिश है कि विस्थापन की प्रक्रिया पूरी होते ही सड़क के चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू किया जा सके। इस बाजार के दूसरे जगह शिफ्ट होने से प्रिंस चौक से लेकर सहारनपुर चौक तक सड़क चौड़ीकरण का काम होगा, जिससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here