एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक गर्लफ्रेंड ने घर बुलाकर प्रेमी के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन-फानन में परिजन युवक अस्पताल ले गए। जहां उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। उधर, अस्पताल ने उसे इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
ये मामला यूपी के संतकबीर नगर के मेंहदावल क्षेत्र का है। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के रहने वाले 20 साल के युवक का क्षेत्र के एक गांव की सजातीय हम उम्र की युवती से पिछले दो साल से प्रेम प्रंसग चल रहा है। युवक और युवती फोन पर बातचीत करते है। प्रेमी युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा है। पिता और दोनों भाई बाहर रोजगार और नौकरी के सिलसिले में गए है। मंगलवार को प्रेमिका फोन करके प्रेमी युवक को मिलने के लिए अपने घर पर बुलाई थी। उसी दौरान किसी बात पर दोनों की कहासुनी हो गई। जिसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट पर चोट पहुंचा कर घायल कर दिया।
प्रेमी युवक अपने घर पहुंचा और दर्द शुरु होने पर भाभी को मामले की जानकारी दिया। भाभी और बुआ मिल कर 108 नंबर एबुलेंस से घायल प्रेमी युवक को जिला अस्पताल के आपात कालीन अनुभाग में लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरु कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर बघौली चौकी इंचार्ज ने पहुंच कर पीड़ित युवक और उसके परिजनों से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में युवक के प्राइवेट पार्ट में मामूली जख्म होने की बात पता चली। दो साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की जानकारी उनके परिजनों को भी है। उनके परिजन शादी को भी सहमत होना बता रहे है। घटना को लेकर न तो कोई शिकायत किए और न ही तहरीर दिए।
