Thursday, November 28, 2024

Buy now

spot_img

आनंद विहार के लिए चली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर हाथी की मौत, पोस्टमार्टम के बाद दफनाया

एक्सप्रेस ट्रेन कोटद्वार से रवाना हुई। सनेह रोड हाल्ट स्टेशन से रात 10:20 बजे ट्रेन नजीबाबाद की ओर बढ़ी, तो ट्रैक के किनारे चंदनपुरा नई बस्ती क्षेत्र में अचानक हाथी ट्रैक पर आ गया।

कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनल के लिए चली एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से वयस्क हाथी की मौत हो गई। बुधवार देर रात की घटना के बाद बृहस्पतिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद हाथी का शव दफना दिया गया। एक वर्ष पहले भी इसी ट्रेन की टक्कर से हाथी की मौत हो चुकी है।

बुधवार रात 10 बजे एक्सप्रेस ट्रेन कोटद्वार से रवाना हुई। सनेह रोड हाल्ट स्टेशन से रात 10:20 बजे ट्रेन नजीबाबाद की ओर बढ़ी, तो ट्रैक के किनारे चंदनपुरा नई बस्ती क्षेत्र में अचानक हाथी ट्रैक पर आ गया। उस समय ट्रेन पूरी रफ्तार पर थी। तेज टक्कर लगने से हाथी ट्रैक से बाहर बाईं ओर गिरा।

इससे ट्रेन तो पटरी से उतरने से बच गई, लेकिन हाथी की मौत हो गई। ट्रेन रोककर चालक व गार्ड ने सूचना कोटद्वार एवं नजीबाबाद रेलवे स्टेशन को दी। रेलवे अधिकारियों ने मुरादाबाद कंट्रोल और वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। देर रात बिजनौर वन प्रभाग नजीबाबाद की डीएफओ वंदना फोगाट, यूपी की कौड़िया रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सचिन शर्मा आदि मौके पर पहुंचे।

वयस्क हाथी की उम्र करीब 20 वर्ष बताई गई है। बृहस्पतिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद हाथी का शव घटनास्थल के पास ही जेसीबी से गड्ढा कर दफना दिया गया। इस दौरान रेलवे और वन विभाग के अधिकारी एवं काफी ग्रामीण मौजूद रहे।

पिछले साल 30 अक्तूबर को भी ट्रेन की चपेट में आकर मरा था हाथी
कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 28 अक्तूबर 2023 को ही हुआ था। यह ट्रेन 29 अक्तूबर की रात आनंद विहार टर्मिनल से वापस कोटद्वार के लिए रवाना हुई। 30 अक्तूबर की तड़के करीब पांच बजे कौड़िया क्षेत्र में रेलवे गेट संख्या 16 के निकट ट्रेन की टक्कर लगने से वयस्क हाथी और नीलगाय की मौत हो गई थी।

जहां मरता है हाथी, वहां लग जाता है कॉशन
नजीबाबाद से कोटद्वार के बीच रेल गति 80 किमी. प्रतिघंटा है, लेकिन कौड़िया क्षेत्र में ट्रेन की टक्कर लगने से हाथी की मौत के बाद रेलवे गेट संख्या 16 के दो किमी क्षेत्र में रेल गति घटाकर 35 किमी. प्रति घंटा की जा चुकी है। अब चंदनपुरा में हाथी मरने के बाद रेलवे यहां भी कॉशन लगा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!