एक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस ने दबंगई दिखाते हुए उसे पीटा। आप कार्यकर्ता के आरोप हैं कि पुलिस ने उसकी एफआईआर नहीं लिखी और उसके साथ मार-पीट की। पीड़ित कार्यकर्ता का आरोप है कि दारोगा ने लात-घूंसों से उसकी पिटाई की। मामले में आप कार्यकर्ता ने न्याय और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस की ओर से अभी कोई बयान जारी नहीं हुआ है।
घटना उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के गढ़ौली गांव की है। जानकारी के अनुसार आप कार्यकर्ता रविवार को अपने घर के बाहर हुई आगजनी की शिकायत करने स्थानीय थाने पहुंचे थे। गड़ौली गांव निवासी पीड़ित ओमप्रकाश बिंद ने कहा कि शनिवार की रात ओमप्रकाश ने अपने घर के बाहर पशुओं का चारा और अलाव जलाने के लिए लकड़ियां रखीं थीं। बदमाशों ने इनमें शनिवार की देर रात करीब 12 बजे आग लगा दी। आग की जानकारी होने पर मोहल्ले के लोगों की मदद से आग बुझाई गई और इसकी शिकायत डायल 112 पर फोन करके दी गई। मौके पर डायल 112 के पीआरवी कर्मियों की टीम पहुंची और सुबह थाने पर आकर शिकायत करने को कहा।
ओमप्रकाश बिंद का कहना है कि वो और उनके परिवार की महिलाएं रविवार को थाने शिकायत करने पहुंचे। लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं ली और दरोगा व हल्का प्रभारी गड़ौली ने ओमप्रकाश को धमकाया। यहां तक कि उन्होंने ये भी कहा कि आग ओमप्रकाश ने खुद लगाई है। ओमप्रकाश के विरोध करने पर दरोगा ने गाली-गलौज शुरू कर दिया और ओमप्रकाश को लात- घूंसों से पीटा। उनके साथ आईं महिलाओं के साथ भी अभ्रदता की गई।
