मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत के मामले के आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज पीडित परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ कोतवाली का घेराव किया। घटना के तीन दिन बाद भी आरोपी वाहन चालक को नहीं पकड़ने पर आक्रोश जताया। वही पुलिस ने जल्द कार्यवाही की बात कही।
बता दे कि गुरुवार को कोतवाली पहुंचे दुर्घटना में मृतक के पिता इसरार अहमद ने बताया कि उसका बेटा गुड्डू एक जुलाई को रात करीब 12.20 पर विक्रमपुर स्थित फैक्ट्री से काम खत्म कर साइकिल से घर आ रहा था कि रामराज रोड पर एक अज्ञात वाहन ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी। इसके बाद गुड्डू गंभीर घायल हो गया। काशीपुर अस्पताल ले जाते समय गुड्डू की मौत हो गई थी। इस मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपी वाहन चालक की ना तो पहचान कर पाई है और ना ही उस पर कोई कार्रवाई की है।
उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती तो वह इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को करेंगे। पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपी वाहन चालक की पहचान की जा रही है जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।