आर्ट ऑफ लिविंग के योग साधकों ने किया पौधारोपण, 5000 पौधे रोपित करने का चलाया अभियान

0
42

आर्ट ऑफ़ लिविंग, अपैक्स बॉडी, उत्तराखण्ड के योग साधकों द्वारा 5,000 पौधों के रोपण का वृहद अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार कोे सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के 150 पौधे रोपे गये थे।

आर्ट ऑफ़ लिविंग के योग साधक साधिकाओं द्वारा वरिष्ठ योग शिक्षक कुलदीप चौधरी, चंचल चौधरी के मार्ग दर्शन में किया गया। पौधरोपण हेतु पौधे प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखण्ड के आदेशानुसार प्रभागीय वन अधिकारी, रूद्रपुर द्वारा बरहैनी से उपलब्ध करवाए गए। आर्ट ऑफ़ लिविंग की शिक्षिका श्रीमती वंदना तिवारी द्वारा अकस्मात किसी के हृदयाघात होने पर प्राथमिक चिकित्सा देने की विधि को प्रदर्शन करके बताया गया।

इस मौके पर अशोक मित्तल, गुरमीत निज्जर, ईश्वर गुप्ता, पवन गोयल, राजेश विश्वकर्मा, सुखविंदर गर्ग, अंजना, सुनीता गुप्ता, प्रदीप, सीमा पासी, पारुल, नीलम, बीनू, आशा, सीमा गोयल,विद्या, आकांक्षा, मोनिका, शैली गर्ग, बिम्मी, बलजीत, यशोदा, ज्योति, गमिता, मंजु, सुरभि, श्रेया आदि की उपस्थिति थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here