इंग्लिश में लिखी तहरीर नहीं पढ़ पाए दरोगा जी, FIR के लिए टैक्स असिस्टेंट ने लगाए कई चक्कर

0
635

उत्तराखंड पुलिस का एक और हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। अंग्रेजी में लिखी तहरीर लेकर पहुंचे पीड़ित को दरोगा ने थाने से लौटा दिया। दरअसल, दरोगा अंग्रेजी में तहरीर नहीं पढ़ पाए और पीड़ित को शिकायत हिंदी में लिखकर लाने की हिदायत दे डाली।

यह भी पढ़े : https://garjana.in/चौकी-प्रभारी-ने-फरियादी-म/

दूसरे दिन बुधवार को पीड़ित फिर पुलिस की चौखट पर पहुंचा तो उप राष्ट्रपति के कार्यक्रम का हवाला देकर पीड़ित को फिर लौटा दिया गया। मामला काठगोदाम थाने का है। बाइक से टक्कर मारने और मारपीट करने की शिकायत लेकर थाने पहुंचे आयकर विभाग के टैक्स असिस्टेंट को दौड़ा रही थाना पुलिस ने 24 घंटे बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

यह भी पढ़े : https://garjana.in/उधार-के-पैसे-मांगना-व्याप/

काठगोदाम रेलवे स्टेशन के समीप आदर्श कॉलोनी में रहने वाले गोपाल दीक्षित आयकर विभाग में टैक्स असिस्टेंट हैं। उन्होंने बताया कि वह मंगलवार शाम रोज की तरह अपने घर के पास टहल रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो लोगों ने उनके पैर पर टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी उनसे बहस करने लगे।

https://garjana.in/वेष्टि-और-अंगवस्त्रम-में/

कुछ देर बाद उनके मोहल्ले में आकर आरोपी युवकों ने उनके साथ लाठी से मारपीट कर दी। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। इसके बाद वह अपने सहयोगियों के साथ काठगोदाम थाने में अंग्रेजी में लिखी शिकायत लेकर पहुंचे। आरोप है कि यहां पर एक दरोगा ने अंग्रेजी में लिखी शिकायत को नहीं पढ़ा। उन्होंने हिन्दी में शिकायत लिखकर लाने के लिए कहा।

बुधवार शाम छह बजे वह हिन्दी में शिकायत लिखकर फिर काठगोदाम थाने में पहुंचे। आरोप है कि थाने में महिला पुलिस कर्मियों ने उनको यह कहकर वापस लौटा दिया कि आज बुधवार और गुरुवार को सभी पुलिसकर्मी उप राष्ट्रपति के कार्यक्रम की वीआईपी ड्यूटी में गए हैं। इसलिए वह शुक्रवार को अपनी शिकायत लेकर थाने में आएं। बताया कि उसकी जान को खतरा है और पुलिस मुकदमा दर्ज करने के नाम पर दौड़ा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here