इंसानियत हुई तार-तार, मार्ग दुर्घटना में आंगनबाड़ी सहायिका की मौत….

0
2653

उधम सिंह नगर में उस वक्त इंसानियत तार-तार हो गई, जब बाल विकास परियोजना विभाग में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत महिला स्कूटी से फिसल कर सड़क पर गिर गई। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, लेकिन स्कूटी चला रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री घायल महिला को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की जगह अपने घर पहुंच गई। वही क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल सक्सेना ने घायल महिला को 108 की मदद से उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

भानो देवी – मृतका

बता दें कि केलाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम महोली जंगल निवासी भानो देवी बाल विकास परियोजना विभाग में आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत थी। बुधवार को भानो देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री बलजीत कौर के साथ आंगनबाड़ी केंद्र से घर जा रही थी कि ग्राम महोली जंगल में मेजर फार्म के पास भानो देवी स्कूटी से फिसलकर सड़क पर गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

वही क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल सक्सेना ने घटना की सूचना तत्काल 108 एंबुलेंस को दी। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई, जहां 108 एंबुलेंस से भानो देवी को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने भानो देवी को मृत घोषित कर दिया। आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर कार्यरत महिला के घायल होने के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री अस्पताल पहुंचने की जगह अपने घर पहुंच गई। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।

वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जैसे ही घटना की जानकारी आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष वृंदा को मिली वैसे ही वृंदा अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ अस्पताल पहुंच गई। जहां उन्होंने घटना की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी।

वही जब इस मामले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री बलजीत कौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना के बाद वह काफी घबरा गई थी जिसके चलते वह अस्पताल में नहीं पहुंच सकी उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल सक्सेना ने 108 को सूचना देकर मौके पर बुलाया था। साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें भी डॉक्टर के पास जाना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here