बाजपुर में चकरपुर रोड स्थित एक इलेक्ट्रिक शॉप से दो अज्ञात युवकों ने तार के 10 बंडल और हजारों की नगदी चोरी कर ली। जिसके बाद दुकान स्वामी ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि बाजपुर के मुंडिया पिस्तौर देहात निवासी तालिब खा पुत्र गुच्छन खा ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी चकरपुर रोड पर इलेक्ट्रिक शॉप स्थित है। तालिब ने बताया कि 25 अगस्त को उसका भाई दुकान पर था कि दो युवक दुकान पर सामान लेने के लिए पहुंचे। दोनों युवकों को सामान दिखाने के लिए उसका भाई अजीम गोदाम पर गया कि तभी दोनों युवकों ने उसकी दुकान से तार के 10 बंडल व गल्ले से 13 हजार की नगदी चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए।
तालिब ने यह भी बताया कि जब वह सोमवार सुबह दुकान पर पहुंचा तो दुकान से तार के बंडल और नगदी गायक थी। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है, वहीं बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि दुकान से सामान और नदी चोरी होने की तहरीर प्राप्त हुई है। जिसमें जांच की जा रही है और जांच के बाद जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।