इस्पात फैक्ट्री हुए हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0
453

इस्पात फैक्ट्री में कार्य के दौरान भट्टी से छलके लावे की चपेट में आकर घायल हुए मजदूरों को उचित उपचार तथा मुआवजा दिये जाने एवं पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर सुल्तानपुर पट्टी के लोगों एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द जांच कराए जाने की मांग की है।

बता दे कि गुरूवार को सुल्तानपुर पट्टी निवासी समाजसेवी राजीव सैनी लोगों के साथ एसडीएम कोर्ट पहुंचे। यहां पर उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि पिपलिया स्थित इस्पात फैक्ट्री में मजदूर घायल हुए इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री मानकों नियमों की जांच होनी चाहिये।

उन्होंने कहा कि मजदूरों की जान कीमती है ऐसे में आगे कभी ऐसे हादसे न हो इसके लिये फैक्ट्री प्रबंधन को निर्देशित भी किया जाये। इस मौके पर राजीव सैनी, राजेश सैनी, रघुवीर, अमित, अनुज, राघव, राजप्रीत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here