इस्पात फैक्ट्री में कार्य के दौरान भट्टी से छलके लावे की चपेट में आकर घायल हुए मजदूरों को उचित उपचार तथा मुआवजा दिये जाने एवं पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर सुल्तानपुर पट्टी के लोगों एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द जांच कराए जाने की मांग की है।
बता दे कि गुरूवार को सुल्तानपुर पट्टी निवासी समाजसेवी राजीव सैनी लोगों के साथ एसडीएम कोर्ट पहुंचे। यहां पर उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि पिपलिया स्थित इस्पात फैक्ट्री में मजदूर घायल हुए इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री मानकों नियमों की जांच होनी चाहिये।
उन्होंने कहा कि मजदूरों की जान कीमती है ऐसे में आगे कभी ऐसे हादसे न हो इसके लिये फैक्ट्री प्रबंधन को निर्देशित भी किया जाये। इस मौके पर राजीव सैनी, राजेश सैनी, रघुवीर, अमित, अनुज, राघव, राजप्रीत आदि मौजूद रहे।