एक बार फिर धरती हिल गई। शहर के मवाना में मिल रोड पर गुरुवार सुबह भूकंप के दौरान वर्षों पुराना पेड़ सीमेंट से लदे कैंटर और बाइक पर जा गिरा। पेड़ गिरने से कैंटर खेत में पलट गया, जबकि बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई। बच्ची की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन छोड़कर निकल भागा। हादसे की जानकारी पर पुलिस पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
उत्तर प्रदेश के मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह अटोरा रोड़ निवासी उवेश पत्नी शहजादी और चार साल की बेटी निदा के साथ बाइक से गुरुवार सुबह शाहजहांपुर जा रहा था। सुबह करीब नौ बजे अचानक भूकंप आया और ततीना मोड़ के पास एक पुराना पेड़ टूटकर सीमेंट लेकर आ रहे कैंटर और उवेश की बाइक पर जा गिरा। पेड़ का तना कैंटर में घुस गया और यह खेत में पलट गया। वहीं, बाइक पर पेड़ गिरने से चार साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई, जबकि उवेश और शहजादी गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान दोपहर बाद उवेश की भी मौत हो गई। घायल शहजादी को मवाना के सरकारी अस्पताल से मेरठ रेफर कर दिया गया।
कैंटर चालक का नहीं लगा पता
हादसे के बाद कैंटर चालक फरार हो गया। मवाना पुलिस ने कैंटर से उसके मालिक का पता लगाया और सूचना दी। चालक का पता करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि घटना को लेकर जानकारी मिल सके।
पिता-पुत्री की मौत के बाद परिवार में शोक
मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी उवेश, पत्नी शहजादी, पुत्री निदा के साथ ससुराल जा रहा था। हादसे में पिता पुत्री की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
घंटों मार्ग रहा बाधित
पेड़ उखड़ने व कैंटर पर गिरने के दौरान मवाना परीक्षितगढ़ मार्ग काफी समय तक बाधित रहा। मवाना पुलिस और वन विभाग की टीम ने किसी तरह पेड़ को सड़क से हटवाकर सड़क का आवागमन सुचारू कराया।