एक कार और ई रिक्शा की जोरदार भिडंत हो गई। जिसमें ई रिक्शा चालक, महिला ओर एक बच्चा घायल हो गया। मार्ग दुर्घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने ई-रिक्शा चालक और महिला का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि घायल मासूम का उपचार कर उसे घर भेज दिया।
बता दें कि बाजपुर के ग्राम नंदपुर नरका टोपा निवासी महबूब जहां अपने 3 वर्षीय पुत्र अफनान ओर 4 वर्षीय पुत्र अरहान के साथ मुंडिया पिस्तौर में अफनान की दवाई लेने के लिए गई थी। जब महबूब जहां ई रिक्शा में सवार होकर वापस घर आ रही थी, तो ग्राम नंदपुर नरका टोपा में सामने से आ रही एक कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे ई-रिक्शा में सवार महबूब जहां और उसका पुत्र अरहान के साथ-साथ ई रिक्शा चालक भूपेंद्र घायल हो गए। घटना को देख आसपास के लोग एकत्र हो गए, वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल महिला और ई रिक्शा चालक का उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि घायल अरहान का उपचार कर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस दौरान पुलिस ने बताया कि मार्ग दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।