ई रिक्शे का किराया मांगना एक युवक को इतना भारी पड़ गया, कि दबंगों ने ई रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद पीड़ित ई रिक्शा चालक ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर करीब आधा दर्जन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है।
बता दें कि बाजपुर के मुंडिया पिस्तौर निवासी इरशाद पुत्र राहत अली ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 जून को सुल्तानपुर पट्टी निवासी एक युवक ने उसे फोन कर उत्तर प्रदेश के मसवासी से सामान लाने के लिए कहा। जिसके चलते इरशाद ई रिक्शा से सामान लेकर सुल्तानपुर पट्टी के रामपुर चौराहे पर पहुंचा। जहां उक्त व्यक्ति ने सामान ले लिया और किराया देने से मना कर दिया।
इरशाद अली ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने फोन कर अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और दबंगों ने सरिया और लाठी डंडों से उसके साथ मारपीट की। जिससे उसे गंभीर चोटे आई हैं। पीड़ित ने बताया कि चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जहां लोगों ने बीच बचाव कर उसे दबंग से छुड़वा दिया, वहीं पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मारपीट के मामले में एक तहरीर प्राप्त हुई है। जिसमें जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।